नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो भारतीय व्यक्तियों द्वारा अमेरिका में अमेजन ग्राहकों के साथ कथित तौर पर की गई धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के कम्प्यूटर पर 'बाल यौन शोषण सामग्री' डाल दी गई थी और हैकर्स से उन्हें बचाने के बदले में पैसों की मांग की गई थी।
उन्होंने कहा कि घिसे-पिटे तौर-तरीकों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी अमेरिका में ई-रिटेलर के ग्राहकों को अमेजन लोगों के साथ एक मेल भेजते थे कि उनके खातों के माध्यम से उनके लिए एक महंगा पार्सल बुक किया गया है, जो फ्लोरिडा में एक गैर-मौजूद पते पर दिया जाएगा।
इन ई-मेलों में एक फर्जी फोन नंबर था जिसे कॉल करने पर भोले-भाले ग्राहक भारत में स्थित धोखेबाजों से जुड़ते थे, जो खुद को अमेजन का ग्राहक प्रतिनिधि बताते थे। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वे ग्राहकों को बताते थे कि उनके अमेजन खातों को हैकर्स ने हैक कर लिया है और उन्हें सहायता की जरूरत है।