आज CBI के हरिद्वार पहुंचने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने CBI की मौजूदगी में पहले आश्रम की सील तोड़कर गेट खोला। इसके बाद टीम आनंद गिरि को लेकर आश्रम के अंदर पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक CBI की टीम आश्रम में आनंद गिरी के लैपटॉप, कम्प्यूटर व मोबाइल फ़ोन आदि की जांच कर रही है। वहीं टीम उन फ़ोटो और एडिट वीडियो का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि नरेंद्र गिरि को आनंद गिरि द्वारा उन्हें वायरल करने का डर था और उसी डर की वजह से उन्होंने सुसाइड किया है।
हरिद्वार में CBI की टीम जब आनंद गिरि को गाड़ी से उतारकर आश्रम के अंदर ले जा रही थी तो आनंद गिरि ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जांच एजेंसियां को अपना काम करने दो, क्योंकि सच जल्दी ही सबके सामने आएगा। सीबीआई की टीम ने आनंद गिरि के आश्रम से उसका लैपटॉप बरामद किया, जांच एजेंसियों को उसमें से कुछ पुख्ता सबूत मिलने की उम्मीद हैं। उन सबूतों को कब्जे में लेकर उनकी फारेंसिक जांच करवाई जाएगी।