नई दिल्ली। सीबीआई में सामने आए घूसकांड के बाद सरकार ने सख्त फैसला लिया है। सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है। अगले आदेश तक नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है।