पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि सीबीआई की टीम की ओर से बागपत पुलिस को पहले कोई सूचना नहीं मिली थी। उन्होंने छापेमारी से संबंधित शेष जानकारी देने से इनकार किया। उधर, गांव में रहने वाले अनु मलिक ने बताया कि सत्यपाल मलिक के परिजन गांव से बाहर रहते हैं। सीबीआई ने उनके कमरों को खुलवाकर गहन जांच की है।
ग्रामीणों के अनुसार, सीबीआई टीम सुबह करीब सवा नौ बजे सबसे पहले पुश्तैनी हवेली में पहुंची। वहां पूर्व राज्यपाल के परिवार में चाचा लगने वाले सेवानिवृत्त बीडीओ बिजेंद्र मलिक और परिवार में भतीजे लगने वाले अवध मलिक एवं स्वेत मलिक के परिवार रहते हैं।
सत्यपाल मलिक की संपत्ति के बारे में पूछताछ की : इस दौरान सीबीआई की टीम ने सभी से सत्यपाल मलिक की संपत्ति के बारे में पूछताछ की। उन लोगों ने बताया कि वहां सत्यपाल मलिक की कोई संपत्ति नहीं है। उनके पुश्तैनी हवेली में केवल चार कमरे हैं जो जर्जर हो चुके हैं। इसके बाद सीबीआई की टीम ने उनके हिस्से के चारों कमरों को खुलवाकर छानबीन की।