बड़ी खबर! सीबीआई ने चिदंबरम पर कसा शिकंजा

मंगलवार, 16 मई 2017 (09:41 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम के दिल्ली, नोएडा, चेन्नई समेत 16 ठिकानों पर छापा मारा है। 
 
सीबीआई ने सोमवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पूर्व वित्त मंत्री के कराई कुड़ी आवास के अलावा अन्य स्थानों पर भी छापे मारे गए।
 
सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने के मामले में कार्ति चिदंबरम की कथित संलिप्तता के संदर्भ में की गई है।
 
गत 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 40 करोड़ रुपए से अधिक जुड़े विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ति चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनके खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक निजी चैनल से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात के संकेत दिए थे कि मोदी सरकार पूर्व के यूपीए सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी।
 
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया था कि तत्कालीन वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने 3,500 करोड़ रुपए की एयरसेल मैक्सिस डील को कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें