मुंबई। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुरुवार को पहली बार अभिनेता की मनोचिकित्सक सुसान वॉकर से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की।
अधिकारी ने बताया, राजपूत की मनोचिकित्सक सुसान वॉकर डीआरडीओ अतिथि गृह अपराह्र लगभग एक बजे पहुंचीं और वहां से रात लगभग 8 बजे रवाना हुईं। उनसे पहली बार पूछताछ की गई। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह करीब साढ़े दस बजे कलीना स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचे जहां जांच टीम ठहरी हुई है।
उन्होंने बताया, लगातार तीसरे दिन उनसे पूछताछ की गई और यह पूछताछ लगभग पांच घंटे तक चली। वह अपराह्र लगभग साढ़े तीन बजे वहां से रवाना हुए। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों पर 34 वर्षीय राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने घर में फंदे से लटके मिले थे।