CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 42 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (15:59 IST)
CBSE 10th and 12th board exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं (board exams) शनिवार को शुरू हो गईं तथा देश-विदेश में 7,800 से अधिक केंद्रों पर 42 लाख से अधिक छात्र इसमें शामिल होंगे। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार 10वीं कक्षा के कुल 24.12 लाख छात्र 84 विषयों की परीक्षा देंगे जबकि 17.88 लाख से अधिक छात्र 120 विषयों में 12वीं कक्षा की परीक्षा देंगे। परीक्षाएं भारत में 7,842 केंद्रों और विदेशों में 26 केंद्रों पर हो रही हैं।ALSO READ: परीक्षा पे चर्चा में पोषण विशेषज्ञों ने दिए घर का बना भोजन खाने व पर्याप्त नींद लेने के मंत्र
 
बोर्ड परीक्षाओं से पहले अपनी वार्षिक 'काउंसलिंग' सेवा भी शुरू की : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कक्षा 10 के छात्रों ने अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) की परीक्षा दी जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों ने उद्यमिता की परीक्षा दी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले अपनी वार्षिक 'काउंसलिंग' सेवा भी शुरू की है, ताकि छात्रों में परीक्षा से संबंधित तनाव को कम किया जा सके।ALSO READ: मोदी सर की क्लास! विद्यार्थी खुद को चुनौती दें, लेकिन परीक्षा का दबाव न लें
 
शिक्षकों और मनोवैज्ञानिकों की टीम छात्रों को सहायता प्रदान करेगी : बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के 66 प्रशिक्षित पेशेवर प्रधानाध्यापकों, काउंसलर, विशेष शिक्षकों और मनोवैज्ञानिकों की एक टीम छात्रों को स्वैच्छिक सहायता प्रदान करेगी। ये सेवाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि 51 परामर्शदाता भारत में हैं जबकि 15 परामर्शदाता नेपाल, जापान, कतर, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात से छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए जुड़ेंगे।(भाषा)ALSO READ: AI का बुद्धिमानी से उपयोग करें और स्वयं निर्णय लें, 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान यूट्यूबर गौरव चौधरी ने छात्रों को दिए मंत्र
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी