CBSE 10th Board Result Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE 10th Board) की 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हुए जिसमें 93 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से दो फीसदी अधिक रहा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की। विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
45 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को 95 फीसदी अंक : इस बार की परीक्षा में 1.99 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 45 हजार 516 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 1.41 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी। सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,71,939 परीक्षार्थी बैठे थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala