गौरतलब है कि देर रात को पाकिस्तान ने दो सीमांत जिलों में दो दर्जन से अधिक चौकियों व गांवों को निशाना बनाकर गोले दागने शुरू कर दिए। अरनिया के जबोवाल में गोलाबारी का जवाब दे रहे 192 बटालियन के सीताराम उपाध्याय पुत्र बृजनंदन उपाध्याय शहीद हो गए। वह झारखंड के गिरीडीह जिले के पालीगंज गांव के रहने वाले थे। पाकिस्तान की गोलीबारी में चार स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई।
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक शहीद सीताराम की पत्नी ने कहा कि सरकार ने रमजान के महीने में आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करने का वादा किया है, लेकिन उनके पति की पाक गोलीबारी में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मुआवजा मिलने से क्या होगा, इससे मेरे पति वापस तो नहीं आ जाएंगे?