उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के मामले में स्वीकार किया था कि इन हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। इसके बाद से ही इस मामले में पाकिस्तान के भीतर और बाहर नया तूफान उठ खड़ा हो गया है। इस बयान से सिद्ध हो जाता है कि पाकिस्तान एक आतंकवादी मुल्क है।
नवाज शरीफ के इस बयान के संदर्भ में जब अमेरिकी गृह विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये हमारे लिए एक चिंता की बात है कि हाफिज सईद जैसा आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। हमने उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके ऊपर इनाम भी रखा है।'