चंपत राय बोले, राम जन्मभूमि की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क करेंगे

सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (16:28 IST)
नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने रविवार को कहा कि अयोध्या में मंदिर के निर्माण और जन्मभूमि के ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए मकर संक्रांति से माघ पूर्णिमा तक पूरे देश में जनसंपर्क किया जाएगा।
 
रायALSO READ: बढ़ गया प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या का दायरा,343 गांव और हुए शामिल... ने एक बयान में कहा कि देश की कम से कम आधी आबादी को मंदिर की ऐतिहासिक जानकारी से अवगत कराने के लिए प्रत्येक हिस्से में घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा। राय ने कहा कि जनसंपर्क का कार्य मकर संक्रांति से प्रारंभ करेंगे और माघ पूर्णिमा तक यह पूर्ण होगा।
 
उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों के स्वैच्छिक सहयोग से होगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हमने 10 रुपए, 100 रुपए, 1,000 रुपए के कूपन एवं रसीदें छापी हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता योगदान के लिए लोगों को कूपन या रसीद देंगे।
 
उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र मंदिर की नींव का प्रारूप तैयार होकर निर्माण का कार्य शुरू होगा। संपूर्ण मंदिर पत्थरों से बनेगा और यह 3 मंजिला होगा। हर मंजिल की ऊंचाई 20 फुट होगी। मंदिर की लंबाई 360 फुट तथा चौड़ाई 235 फुट होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी