Weather Alert : देशभर में बना मौसमी सिस्टम, यूपी और उत्तराखंड में बारिश की संभावना

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (16:42 IST)
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश पर बना हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है। एक चक्रवाती परिसंचरण उसी क्षेत्र में बना हुआ है और इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों की ओर बढ़ने की उम्मीद है। एक ट्रफ रेखा विदर्भ से तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए तमिलनाडु के तटीय इलाकों तक फैली हुई है। मानसून की ट्रफ गंगानगर, अलवर, ग्वालियर, सीधी, जमशेदपुर, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भाग पर बना हुआ है।

ALSO READ: Weather Alert: एम‍पी और महाराष्ट्र में कुछ स्‍थानों पर हुई भारी वर्षा, यूपी-पंजाब में बारिश की संभावना
 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, तटीय आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी गुजरात के शेष हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व और पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बारिश हुई।

ALSO READ: कश्मीर में BJP नेताओं की जान सांसत में, धमकियों के बाद करीब आधा दर्जन ने पार्टी छोड़ी
 
अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड के हिस्से, बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों, मध्यप्रदेश, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्से उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
झारखंड, तेलंगाना के शेष हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी राजस्थान, हिमाचलप्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी