* घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड लिंक होगा।
* डेबिट कार्ड से भुगतान सस्ता होगा। यूपीआई के माध्यम से 2,000 रुपए तक के भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
* बैंक बुजुर्गों को घर बैठे पैसे निकालने और चेक बुक जारी करने जैसी सुविधाएं देंगे।
* एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान ले जाना हो जाएगा आसान।
* किसानों को उर्वरक सब्सिडी सीधे बैंक खाते में मिलेगी।
* एसबीआई के विलय वाले बैंकों की चैकबुक मान्य नहीं होगी।