2000 के नोट पर बवाल, क्या बोले चिदंबरम...

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (11:35 IST)
नई दिल्ली। दो हजार के नोट बंद होने संबंधी आरएसएस के विचारक एस गुरुमूर्ति द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की रणनीति पहले से ही होगी।
 
उन्होंने कहा कि 2 हजार के नोट क्यों जारी किए गए इसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। इसी तरह 500 के नोट बंद करने की भी कोई वाजिब वजह नहीं है।  
 
चिदंबरम ने कहा कि अभी तक 13 लाख करोड़ रुपए बैंक में आ चुका है, ऐसे में अगर पूरा 16 करोड़ रुपए बैंक में आ जाए तो इस नोटबंदी का क्या फायदा। ऐसे में यह फैसला खोदा पहाड़ निकली चुहिया साबित हुआ है। इस फैसले से प्राकृतिक आपदा से भी अधिक नुकसान हुआ है।  
 
उन्होंने नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि 50 दिन में स्थिति सामान्य नहीं होगी इसे पूरी तरह ठीक होने में सात माह का समय लगेगा।  

वेबदुनिया पर पढ़ें