CM Nitish Kumar spoke on issue of leaving NDA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) छोड़ने की संभावना से सोमवार को इनकार करते हुए कहा कि भाजपा के साथ उनके संबंध बहुत पुराने हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से हमेशा मिले समर्थन को याद किया और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस गठबंधन के साथ अपने दो अल्पकालिक गठबंधनों को एक गलती करार दिया।
कैसे शुरू हुईं अटकलें : यह अटकलें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में जताए गए अस्पष्ट रुख के बाद लगाई जा रही हैं। बिहार में एक साल से भी कम समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ये अटकलें तब और तेज हो गईं जब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने हाल में कहा कि वह कुमार के लिए अपने दरवाजे खुले रखेंगे, जो कभी उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे थे।