चीन से रक्षा करेंगे 'महाराणा प्रताप'

मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (14:37 IST)
नई दिल्ली। भारत ने पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना की टैंक यूनिट को तैनात किया है। इनका नाम क्रमश: टीपू सुल्तान, महाराणा प्रताप और औरंगजेब है। इन टैंकों को चीन से लगी भारत की काफी ऊंची सीमा पर तैनात किया गया है।
 
गौरतलब है कि भारत ने 1962 में चीन से युद्ध के दौरान पांच टैंकों का इस्तेमाल किया था, लेकिन बाद में उन्हें वहां से हटा लिया गया है। बताया जाता है कि चीन की सीमा पर तैनात इन टैंकों की संख्या 100 के लगभग है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें