चीन की नापाक चाल का खुलासा, PM मोदी सहित बड़ी हस्तियों की जासूसी, 1350 लोगों की जानकारी जुटाई

सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (07:18 IST)
नई दिल्ली। लद्दाख में एलओसी पर चीन जहां घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है, वहीं डिजिटल वर्ल्ड में भी वह भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है।
 
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार चीन भारत के बड़े राजनेताओं की और संवैधानिक संस्थाओं में बैठे अधिकारियों की जासूसी कर रहा है।
 
खबर के मुताबिक जासूसी का यह काम चीन की एक कंपनी शेनझेन इंफोटेक कर रही है। कंपनी ये जासूसी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के लिए कर रही है।
ALSO READ: भारत और चीन के बीच अब सोशल मीडिया पर जंग शुरू
अखबार के अनुसार चीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जासूसी कर रहा है। अखबार के अनुसार चीन 5 प्रधानमंत्रियों, 24 मुख्यमंत्रियों, 350 सांसद और भारतीय सेना से जुड़े करीब 1350 लोगों की जासूसी कर करवा रहा है। 
ALSO READ: कोई भी पीछे हटने को नहीं तैयार, LAC पर चीन के 70 हजार सैनिक
खबरों के मुताबिक इस लिस्ट में करीब 10 हजार लोगों के नाम हैं, जिनमें राजनीति, उद्योग जगत, न्यायपालिका, मीडिया से लेकर अपराध जगत के लोगों के नाम शामिल हैं, जिनकी जासूसी चीन करवा रहा है। 
 
चीनी सेना ने लद्दाख में एलएसी में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन उसके हर मंसूबे को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी