चालबाजी! भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक

सोमवार, 31 जुलाई 2017 (17:42 IST)
नई दिल्ली। सिक्किम के निकट डोकलाम में भारत और चीनी सैनिकों के गतिरोध के बीच चीनी सेना के उत्तराखंड के बाराहोती में घुसपैठ का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की चीन यात्रा की पूर्व संध्या पर 26 जुलाई को कुछ चीनी सैनिक उत्तराखंड के बाराहोती क्षेत्र में घुस आए थे। दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र का कुछ हिस्सा विवादास्पद है और इस क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान तैनात हैं। भारतीय जवानों के प्रतिरोध के बाद चीनी सैनिक वापस लौट गए। हालांकि वे इस क्षेत्र में दो घंटे तक रहे।
 
सिक्किम के निकट भारत, भूटान और चीन से लगते ट्राई जंक्शन क्षेत्र में भारतीय सैनिकों द्वारा चीनी सेना की सडक बनाने की कोशिशों को नाकाम किए जाने के बाद से वहां पिछले एक महीने से भी अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है और भारतीय सैनिक इस क्षेत्र में तैनात हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि डोभाल ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 27 जुलाई को चीन गए थे। उन्होंने इस कार्यक्रम से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी।  उधर सेना ने चीनी सेना की घुसपैठ की रिपोर्टों को गलत बताया है। उसका कहना है कि इस क्षेत्र में सीमा का निर्धारण नहीं होने के कारण सैनिक कभी कभी एक दूसरे की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें