लखनऊ। स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। SIT ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। हालांकि यह सवाल भी उठ रहे हैं कि चिन्मयानंद पीजीआई के एसी रूम में आराम कर रहा है और छात्रा जेल में बंद है। इस बीच इसी मामले से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को भी गाड़ी ड्राइवर अनूप ने ही अपने मोबाइल फोन के कैमरे से रिकार्ड किया था। माना जा रहा है कि यह वीडियो भी एसआईटी के पास है।
वीडियो वायरल होने के बाद स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने छात्रा पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छात्रा अपने साथियों के साथ जिस गाड़ी में फिरौती वाला मैसेज भेजे जाने की बात कह रही है, उसमें वह यह भी कह रही है कि मैं तो मोदी का भी सिम चुरा सकती हूं, जरा सोचो जो छात्रा मोदी का सिम चुराने की हिम्मत रखती है तो वह क्या नहीं कर सकती।
ओम सिंह ने बताया कि छात्रा अपने वायरल दो वीडियो में अपने आप को एक वर्ष से शारीरिक शोषण की बात कह रही है, लेकिन उसके फोटो जो उसने खुद अपने फेसबुक पर अपलोड किए हैं, उसमें वह कहीं से भी पीड़ित नजर नहीं आ रही है। पीड़ित छात्रा नहीं, स्वामी चिन्मयानंद है।
PGI के AC रूम में चिन्मयानंद : एलएलएम छात्रा से दुराचार के आरोप में पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को 20 सितंबर को एसआईटी ने पकड़ा था। जेल में बंद होने के बाद चिन्मयानंद ने दिल में दर्द, शुगर आदि की शिकायत बताई थी। वह 20 सितंबर को पूरा दिन और रात, 21 सितंबर की पूरा दिन और रात 22 सितंबर को पूरा दिन और रात जेल में रहे। इस दौरान उनका कई बार मेडिकल परीक्षण किया गया। 23 सितंबर की सुबह अचानक चिन्मयानंद को पीजीआई रेफर कर दिया। तब से वह PGI के AC रूम में है।
इस बीच वामपंथी नेता वृंदा करात ने कहा कि चिन्मयानंद कई दिनों से पीजीआई के एसी रूम में आराम की जिंदगी काट रहे हैं, जो पीड़िता है, जेल में घुटनभरे माहौल में जीने को मजबूर है। जो बड़ा आरोपी है, वह बड़े आराम में है, जिसका अपराध ऐसा है, जिसमें जमानत संभव थी, उसे जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया गया है।