सामने आई दरिंदगी की कहानी : हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बर घटना ने एक बार फिर 16 दिसंबर, 2012 की बहुत ही बुरी याद ताजा कर दी, जब दिल्ली में 'निर्भया' के साथ कुछ नरपिशाचों ने दुष्कर्म किया और बहुत वीभत्स तरीके से उसके अंगों को क्षत-विक्षत कर दिया था। पढ़िए जीभ कटी थी, गर्दन टूटी थी, हाथरस की 'निर्भया' की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी...
प्रशासन ने रात को कराया अंतिम संस्कार : गैंगरेप की शिकार पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने उसका शव परिजनों को नहीं सौंपा और रात में भी बिना रीति-रिवाज के पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
योगी सरकार का ऐलान, एसआईटी करेगी जांच : पीड़िता का जबरदस्ती अंतिम संस्कार किए जाने के आरोप के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, हाथरस मामले की जांच SIT करेगी
मामले में नया मोड़, पुलिस ने कहा नहीं हुआ बलात्कार : उत्तरप्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को दावा किया कि हाथरस कांड (Hathras case) में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार नहीं हुआ था।
प्रियंका और राहुल पहुंचे हाथरस : हाथरस को लेकर उत्तरप्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका पीड़िता से मिलने पहुंचे जिस पर खूब बवाल हुआ। पहले तो उन्हें हिरासत में लिया गया लेकिन बाद उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। पढ़िए पूरी खबर
सुप्रीम कोर्ट ने बताई भयावह घटना : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश के हाथरस के कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को कुछ बिंदुओं पर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बताया भयावह, UP सरकार से पूछे सवाल
आरोपी ने कहा- परिवार को दोस्ती नहीं थी पसंद : हाथरस गैंगरेप कांड (Hathras Case) के चारों आरोपी इस समय जेल में हैं और खुद को निर्दोष बताते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को न्याय पाने के लिए पत्र भेजा है।