योगी ने बताया कि 'मैंने कहा कि अफसर ये सुनिश्चित ये कावड़ यात्रा है कि शवयात्रा? अरे कावड़ यात्रा में बाजे नहीं बजेंगे, डमरू नहीं बजेंगे, ढोल नहीं बजेंगे, चिमटे नहीं बजेंगे, लोग नाचेंगे-गाएंगे नहीं, माइक नहीं बजेगा तो वो यात्रा कावड़ यात्रा कैसे होगी?'