मौसम विभाग के अनुसार दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच होती है तब बहुत घना कोहरा होता है । 51 से 200 मीटर होता है तो कोहरा घना होता है, 201 से 500 के बीच दृश्यता होने पर कोहरा मध्यम होता है और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा कम घना होता है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है लेकिन यह अब भी बेहद खराब स्थिति में है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 324 था। शुक्रवार को 24 घंटे का औसत सूचकांक 357 दर्ज किया गया था। गुरुवार, बुधवार एवं मंगलवार को यह क्रमश: 423, 433 एवं 418 दर्ज किया गया था। रविवार को इसमें मामूली सुधार होने की संभावना है। (भाषा)