दिल्ली में कोल्ड्रिफ पर लगा बैन, अब राजधानी में भी लगी मौत के सीरप पर रोक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 (11:58 IST)
Coldrif Cough Syrup : मध्य प्रदेश में कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के बाद दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने शनिवार को राजधानी में कोल्ड्रिफ कफ सीरप की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। ALSO READ: Cough Syrup : फिर 1 साल के मासूम को लिख दिया मौत का कफ सिरप, ये कारनामा किया इंदौर के सरकारी अस्‍पताल ने
 
दिल्ली सरकार ने कफ सीरप कोल्ड्रिफ की बिक्री पर रोक लगा दी। जांच में यह सीरप अमानक और गुणवत्ताहीन पाया गया था। इसमें जहरीला डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, पंजाब समेत कई राज्यों में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लग चुका है। 
मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्रीसन फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर, तमिलनाडु द्वारा मई 2025 में निर्मित कोल्ड्रिफ सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल की मिलावट पाई गई, जो एक जहरीला रसायन है और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। सभी हितधारकों को निर्देश दिया जाता है कि वे सिरप की बिक्री, खरीद या वितरण तुरंत बंद कर दें।
 
गौरतलब है कि दिल्ली में 4 साल से कम उम्र के बच्चों को डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड कफ सिरप प्रिस्क्राइब करने पर पहले से ही रोक है। 
 
इस बीच छिंदवाड़ा की एक अदालत में कोल्ड्रिफ बनाने वाली दवा कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन की पेशी हुई। अदालत ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कोर्ट में गोविंदन पर कुछ लोगों ने हमले का भी प्रयास किया। स्थानीय वकीलों ने भी उसकी पैरवी करने से इनकार कर दिया।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी