भाकपा ने लिखा 'पेड न्यूज' के खिलाफ निर्वाचन आयोग को पत्र

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (16:27 IST)
लखनऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने विभिन्न समाचार चैनलों पर चुनावी रैलियों के सीधे प्रसारण को 'पेड न्यूज' करार देते हुए इस पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने चुनाव आयोग को गुरुवार को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ साधन संपन्न दल अपनी जनसभाओं और प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण करवा रहे हैं। यह सुविधा सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों को समान रूप से प्राप्त नहीं है।
 
उन्होंने पत्र में कहा कि क्या एक राष्ट्रीय-क्षेत्रीय दल को सुविधा या अवसर दिए जाने के सवाल पर दलों को लेकर दोहरी व्यवस्था 'पेड न्यूज' के प्रस्तुतीकरण का नया तरीका नहीं है? आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसा भेदभाव का दृष्टिकोण, चुनाव आयोग के सभी दलों को समान अवसर दिए जाने की इच्छा, आदर्शों और दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन है।
 
भाकपा नेता ने भाजपा के करीबी एक योगगुरु द्वारा संचालित कंपनी के टीवी विज्ञापन की तरफ भी आयोग का ध्यान दिलाते हुए कहा कि चुनाव के इस दौर में धार्मिक भावनाओं को उकसाने वाला एक विज्ञापन है जिसमें गाय को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर चुनाव की मूल भावना की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस पत्र के माध्यम से उनका आयोग से निवेदन है कि सभी राष्ट्रीय, राज्य मान्यता प्राप्त दलों को 'लेबल प्लेयिंग फील्ड' सुनिश्चित कराने के लिए तत्काल पहल कर निर्देश जारी करें। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें