शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि आईआईएएस परिसर के कुछ हिस्से में दरारें आ गई हैं और एहतियाती कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, आईआईएएस में भूस्खलन की आशंका है जिससे जान और माल का नुकसान हो सकता है। हमने राज्य के भूविज्ञानी को पत्र लिखकर आईआईएएस का निरीक्षण करने तथा इस संबंध में तत्काल एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।