कर्नाटक के मंत्री के बयान में उलझी कांग्रेस और AAP, बढ़ी I.N.D.I.A की मुश्किल

शनिवार, 5 अगस्त 2023 (11:56 IST)
Delhi Politics : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के दिल्ली दौरे के बाद 'मोहल्ला क्लीनिक' को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षीत ने कहा कि वह राव को 'अरविंद केजरीवाल के शासन का सच' दिखा सकते थे। कांग्रेस और 'आप' 26 दलों वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का हिस्सा हैं। इस तरह के बयानों से इंडिया की मुश्‍किलें बढ़ती नजर आ रही है।
 
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी राव द्वारा मोहल्ला क्लीनिक को 'अतिप्रचारित' बताने के बाद आई है। राव ने यह भी कहा था कि वह मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करके 'निराश' हुए हैं।
 
दीक्षित ने ट्वीट किया, 'काश आप हमसे भी मिलते दिनेश गुंडू राव। हम आपको अरविंद केजरीवाल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्त, पर्यावरण, पानी, सड़क, बस और बुनियादी ढांचे की स्थिति के अलावा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सच दिखाते।'
 
दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक पहल की प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री राव ने शुक्रवार को कहा था कि इस पहल को बहुत ज्यादा प्रचारित किया गया है और वह मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद निराश हुए हैं।
 
'आप' ने आरोप लगाया कि इस पहल की प्रशंसा करने के बाद राव को एक फोन आया और उसके बाद उन्होंने अपना रुख बदल लिया।
 
राव ने शुक्रवार को पंचशील पार्क में 'आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक' का दौरा किया था। उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और कर्नाटक भवन के चिकित्सा अधिकारी कार्तिक भी मौजूद थे। मोहल्ला क्लीनिक पहल की सराहना करने के लगभग 4 घंटे बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपना रुख बदल लिया था। (इनपुट भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी