कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ विकास के मुद्दे को लेकर एक नए तरीके से हमला बोला है। इस बार कांग्रेसियों ने टी-शर्ट डिजाइन की है, जिस पर 'उड़ गई विकास की चिडि़या' लिखा हुआ है। इसके जरिए कांग्रेस ने भाजपा के विकास मॉडल पर चुटीले अंदाज में प्रहार किया है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा इस तरह की 1 लाख टी-शर्ट बाटी गई है और करीब 35 लाख टी-शर्ट का ऑर्डर दिया है। यह टी-शर्ट छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पहनी गई हैं। छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह कांग्रेस द्वारा भाजपा के विकास मॉडल पर करारा तंज माना जा रहा है।