उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जिद के कारण आधार कार्ड अपने मूल उद्देश्यों से हटता जा रहा है। सरकार इसका इस्तेमाल जासूसी और निगरानी करने में कर रही है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी आधार कार्ड को सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताते रहे हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने इससे संबंधित खतरों को अनदेखा कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं न्यायालय में आधार कार्ड के आंकड़े चोरी होना स्वीकार किया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आधार के संबंध में सरकार 'तानाशाही सोच' के साथ काम कर रही है। जो लोग आधार से संबंधित कमियां लेकर सामने आते हैं, सरकार उन्हें दूर नहीं करती बल्कि लोगों को दंडित करने में लग जाती है।