जिग्नेश को मिला को मोदी के इस मंत्री का साथ...

रविवार, 7 जनवरी 2018 (10:12 IST)
मुंबई। पुणे पुलिस द्वारा जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ ‘भड़काऊ भाषण’ के लिए मामला दर्ज होने के बाद मोदी सरकार में शामिल रामदास अठावले ने खुलकर जिग्नेश का समर्थन किया है। अठावले ने शनिवार को कहा कि एक जनवरी को पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के लिए गुजरात का यह विधायक जिम्मेदार नहीं हैं।
 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद दलित नेता अठावले ने कहा कि एक जनवरी को भीमा कोरेगांव के युद्ध के 200 साल पूरे होने से पहले भी इस क्षेत्र में तनाव था।
 
केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री ने कहा कि जिग्नेश भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार नहीं है। क्षेत्र में एक जनवरी से पहले भी तनाव था। मैंने इलाके का दौरा किया था और तनाव कम हुआ था। इसलिए मैं 31 दिसंबर को दिल्ली वापस चला गया था। इसी दिन, जिग्नेश ने पुणे के शनिवार वाडा में अपना भाषण दिया था। वह भीमा कोरेगांव नहीं गए थे। कुछ संगठनों ने रात में बैठक की थी और एक जनवरी को हिंसा हुई थी।
 
एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में युद्ध स्मारक में आने वाले दलितों पर हमला हुआ। दलित नेताओं ने हमलों के लिए कुछ खास हिन्दुत्ववादी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था जबकि इन नेताओं ने एक दिन पहले दिए गए मेवाणी की भड़काऊ भाषण को जिम्मेदार ठहराया था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी