कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी, पी.चिदंबरम, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल ने मोदी द्वारा डॉ.सिंह के लिए चुने गए शब्दों को लेकर अपनी गहरी नाखुशी और नाराजगी जाहिर की।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ व्यंग्यात्मक टिप्पणी करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। राहुल ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री के बयानों से संसद और देश की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणी से मोदी ने प्रधानमंत्री पद को अपमानित किया है। यह घटनाक्रम दुखद है।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी प्रधानमंत्री को उनके नाम से नहीं पुकारा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अहंकारी रवैया अपनाये हुए है और पूरे विपक्ष का अपमान करने में लगे है। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी अपमान किया। वह पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल करने में लगे है।