अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सुरजेवाला 1967, 1977, 1982, 1991 में नरवाना तथा 2005 में कैथल से हरियाणा विधानसभा के सदस्य रहे। इसके अलावा उन्होंने 1992 और 1998 में लोकसभा का भी चुनाव जीता। सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार में चार बार मंत्री पद के दायित्व का निर्वहन किया और वे राज्यसभा सांसद भी रहे।