नकवी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (14:15 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के सदस्य केवीपी रामचंद्र राव ने आज राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ सत्तारूढ़ दल के सदस्यों को आसन के समक्ष आने देने और सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया।
 
शून्यकाल में राव ने कहा कि उन्होंने नकवी के खिलाफ नियम 187 और 188 के तहत एक नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि नकवी ने शुक्रवार को भाजपा सदस्यों को आसन के समक्ष आने और हंगामा करने दिया जिससे कार्यवाही बाधित हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि नकवी ने विशेषाधकार का हनन किया है।
 
शुक्रवार को गैरसरकारी कामकाज के तहत राव के एक निजी विधेयक पर चर्चा होनी थी। यह निजी विधेयक आंध्रप्रदेश के लिए विशेष पैकेज के कार्यान्वयन से संबंधित था। लेकिन आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य भगवंत मान द्वारा संसद भवन परिसर की कथित वीडियोग्राफी करने और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद मान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे सत्ताधारी दल के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन में कामकाज नहीं हो पाया और बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। राव के निजी विधेयक को चर्चा के लिए नहीं लिया जा सका।
 
आज जब राव ने अपने नोटिस का जिक्र किया तब उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि राव का नोटिस मिल गया है, जिस पर सभापति विचार करेंगे और सदस्य को अपने निर्णय से अवगत कराएंगे।
 
कांग्रेस ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि आंध्रप्रदेश के लिए विशेष पैकेज संबंधी निजी विधेयक पर अगर चर्चा नहीं होगी तो वह सरकार को विधायी कामकाज में सहयोग नहीं करेगी। तेदेपा और माकपा सहित अन्य दलों ने भाजपा द्वारा व्यवधान डाले जाने पर कड़ी आपत्ति भी जताई थी। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें