कांग्रेस ने रोजगार मेले को बताया जुमला किंग की इवेंटबाजी, पूछा- कब मिलेगी 16 करोड़ नौकरियां

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (14:21 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को सरकार के 'रोजगार मेले' को जुमला किंग की इवेंटबाजी करार देते हुए पूछा कि देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा कब पूरा किया जाएगा।
 
कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आने पर हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जो पिछले 8 साल में पूरा नहीं किया गया।
 
उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केवल चार राज्यों से गुजरी है और सरकार को यह स्वीकार करना पड़ा है कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है।
 
सुरजेवाला ने इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा ट्वीट किया, कि अभी तो भारत जोड़ो यात्रा चार राज्यों से ही गुजरी है, आख़िर जुमला किंग को राहुल जी ने ये मानने को मजबूर कर दिया कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है।
 
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'ये 16 करोड़ नौकरियां कब तक मुहैया कराई जाएंगी और सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्तियां कब तक भरी जाएंगी। प्रधानमंत्री को देश के युवाओं को जवाब देना होगा।'
 

श्री @RahulGandhi के नेतृत्व वाली #BharatJodoYatra की पहली बड़ी कामयाबी।

70 हज़ार नौकरी ऊँट के मुँह में जीरा ही सही,
पर दिल्ली के राजा के बंद कान खुल तो गए।

बेरोज़गारी की समस्या जानी तो।

8 साल में 16 करोड़ नौकरी देनी थी -2 करोड़ हर साल।

अब 70 हज़ार नौकरी की इवेंटबाज़ी ही सही

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 22, 2022
उन्होंने कहा कि सिर्फ 70,000 नियुक्ति पत्र देने से चीजें नहीं चलेंगी। देश के युवा नौकरी चाहते हैं और प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना होगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछते रहेंगे।
 
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी