नई दिल्ली। Congress President Election News : कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) की टीम ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ उस दिशा-निर्देश के विषय को उठाया है जिसमें प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के ‘डेलीगेट्स’ (निर्वाचित मंडल के सदस्य) को मतपत्र पर उनकी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1’ लिखने को कहा गया है। दरअसल, मतपत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम क्रमांक ‘1’ पर और थरूर का नंबर ‘2’ पर है।