नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Scandal) में कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा भी मांगा है। दूसरी ओर, भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार कानून और संविधान की हत्या कर रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बेडरूम की बातें भी सुन रही है। राहुल गांधी समेत कई नेताओं और पत्रकारों की जासूसी कराई गई है। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी का नाम भारतीय जासूस पार्टी कर देना चाहिए। उन्होंने दावा कि सुरक्षा महकमों के प्रमुखों की भी जासूसी की गई है।
प्रियंका ने कहा कि पेगासस के जरिए जासूसी से जुड़े खुलासे बहुत ही घिनौनी कारगुजारियों की तरफ इशारा करते हैं। अगर ये सच है, तो मोदी सरकार संविधान द्वारा देशवासियों को दिए गए निजता के अधिकार पर गंभीर और खतरनाक हमला कर रही है। इससे लोकतंत्र तो नष्ट होगा ही, ये देशवासियों के निजता के अधिकार को कई स्तर पर नुकसान पहुंचाएगा।