Congress targeted PM Modi : कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि कई आर्थिक विश्लेषक और विशेषज्ञ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर लगातार चिंता जता रहे हैं, आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें कब सुनेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एक पॉडकास्ट में मार्सेलस इंवेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश अधिकारी सौरभ मुखर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर मंडरा रहे 3 बड़े खतरों की ओर संकेत किया है। उन्होंने कहा कि महीनों से कांग्रेस इन खतरों के बारे में आगाह कर रही है।
उनके मुताबिक, मुखर्जी ने कहा है कि कामकाजी भारतीयों की वास्तविक आय में ठहराव, जो एक दशक से भी अधिक समय से बना हुआ है, यह बेहद चिंताजनक है। खपत में बढ़ोतरी, जो पूरी तरह से ऋण विस्तार पर निर्भर है और इस कारण अत्यधिक अस्थिर है।
रमेश ने कहा कि मुखर्जी ने बढ़ती आर्थिक असमानता की ओर भी संकेत दिया है, जिसमें अमीरों की संपत्ति तेज़ी से बढ़ रही है, जबकि मध्यम वर्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा, हर गंभीर आर्थिक विश्लेषक और विशेषज्ञ इन चिंताओं को दोहरा रहे हैं। आखिर प्रधानमंत्री इन्हें कब सुनेंगे? (भाषा)
Edited By : Chetan Gour