इटली की अदालत के फैसले में कुछ भी नहीं होने की बात करते हुए रमेश ने दावा किया कि फैसले में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कोई आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि यह झूठ है कि इतालवी अदालत के फैसले में कांग्रेस नेतृत्व की ओर इशारा किया गया है। रमेश ने कहा कि स्वामी ने बेबुनियाद आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा था कि वह इटली के फैसले से पढ़ रहे हैं। (भाषा)