केरल पीसीसी के अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्रन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला और पूर्व मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी ने दिल्ली में कहा कि पार्टी 91 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और 81 सीटों पर आम सहमति से उम्मीदवारों का निर्णय कर लिया गया है।
रामचंद्रन ने कहा, अभी तक 81 सीटों पर नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शेष दस सीटों पर नामों का निर्णय करने के बाद अंतिम सूची रविवार को घोषित की जाएगी।यह पूछने पर कि क्या पार्टी ने नेमोम विधानसभा सीट से उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है, तो चेन्नीथला ने कहा कि उस पर कमजोर उम्मीदवार नहीं होगा। 2016 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने एकमात्र इसी सीट पर जीत दर्ज की थी।
उन्होंने कहा, केरल में पार्टी एकजुट है, यूडीएफ एकजुट है और आगामी चुनावों में मोर्चा जीत हासिल करेगा।आईयूएमएल को 27 सीटें आवंटित की गई हैं। उसने शुक्रवार को 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें एक महिला उम्मीदवार भी शामिल है।