राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता ने किया 'ट्वीट', मच गया बवाल

शनिवार, 21 मई 2022 (16:04 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी उस कथित ट्वीट को लेकर शनिवार को विवाद में घिर गए जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए एक ऐसी पंक्ति का उल्लेख किया गया जिसे 1984 के सिख विरोधी दंगों से जोड़कर देखा जाता है।
 
बाद में चौधरी ने कहा कि इस ट्वीट से उनका कोई लेनादेना नहीं है और यह उन लोगों का दुष्प्रचार है जो उनके प्रति शत्रुता का भाव रखते हैं।
 
यह ट्वीट अब चौधरी के टाइमलाइन पर उपलब्ध नहीं है, हालांकि कई यूजर का दावा है कि यह विवादित ट्वीट उन्होंने डिलीट कर दिया।
 
सोशल मीडिया मंचों पर चौधरी के नाम से जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया जा रहा है उसमें राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा गया है, 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।' इस कथन को सिख विरोधी दंगों से जोड़कर देखा जाता है और विरोधी दल कई बार इसके माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधते हैं।
 
विवाद खड़ा होने के बाद चौधरी ने सफाई देते हुए कहा, 'ट्विटर अकाउंट में मेरे नाम से आए ट्वीट का मेरी अपनी राय से कोई संबंध नहीं है। उन ताकतों की ओर से यह दुष्प्रचार फैलाया गया है जो मेरे प्रति शत्रुता का भाव रखती हैं।'
 

The tweet against my name in the tweeter account has nothing to do with my own observation.

— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) May 21, 2022
भाजपा नेता आमित मालवीय ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'अधीर रंजन ने सच को सच कहने का फैसला किया है।'
 

Adhir Ranjan Chowdhury has decided to call a spade a spade.

Gandhis be damned. pic.twitter.com/wnmv8cgIti

— Amit Malviya (@amitmalviya) May 21, 2022
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को खुद को नीचे करने के लिए किसी दूसरे की जरूरत नहीं है जब वह सेल्फ गोल का काम इतना अच्छा करती हो।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी