राहुल गांधी ने मां को गिफ्ट में दी नूरी, क्यों नाराज हुई ओवैसी की पार्टी?

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (11:08 IST)
Controversy over Rahul Gandhi's pet dog : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को विश्व पशु दिवस के मौके पर अपनी मां सोनिया गांधी को एक पालतू कुत्‍ता उपहार स्‍वरूप दिया। जिसका नाम उन्‍होंने 'नूरी' रखा। परिवार में इस नए सदस्य को देखकर सोनिया बहुत खुश हुईं। लेकिन इस डॉगी के नाम को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने विवाद खड़ा कर दिया है।

खबरों के अनुसार, राहुल गांधी के अपनी मां को दिए कुत्ते का नाम 'नूरी' रखने को लेकर अब एक विवाद खड़ा हो गया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने कुत्ते के नाम 'नूरी' को लेकर नाराजगी जताई है।

एआईएमआईएम के यूपी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कुत्ते के नाम को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में लाखों की तादाद में लड़कियों का नाम 'नूरी' है और यह मुस्लिम बेटियों के लिए अपमान की बात है।

फरहान ने कहा कि इस्लाम धर्म में नूरी का मतलब प्रकाश, रोशनी या चमकती हुई चीज से होता है। उनके मुताबिक कोई बेटी जन्म लेने के बाद जब परिवार में खुशियों की रोशनी भर देती है, तो उसका नाम नूरी रखा जाता है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस्लाम धर्म के लोगों को नीचा दिखाने के लिए अपने कुत्ते का नाम 'नूरी' रखा है। उन्होंने कहा कि कुत्ते का नाम नूरी रखे जाने से यह साफ हो गया है कि गांधी परिवार मुसलमान को किस नजरिए से देखता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
 
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को विश्व पशु दिवस के मौके पर अपनी मां सोनिया गांधी को एक पालतू कुत्‍ता उपहार स्‍वरूप दिया था। जिसका नाम उन्‍होंने 'नूरी' रखा। परिवार में इस नए सदस्य को देखकर सोनिया बहुत खुश हैं। राहुल ने इस प्यारी पपी 'नूरी' को अगस्त के महीने में गोद लिया था। मां सोनिया कहा कि ये बहुत प्यारी है। उन्होंने राहुल को गिफ्ट के लिए धन्यवाद भी दिया। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी