राजस्थान में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला
शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (19:48 IST)
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
जानकारी के के मुताबिक टिकैत के काफिले पर अलवर के तातारपुर में हमला किया गया। इस बीच, पुलिस ने कहा कि इस मामले में लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
दूसरी ओर, प्रदर्शनकारी किसानों ने इस हमले के विरोध में गाजीपुर में नेशनल हाईवे क्रमांक 9 जाम कर दिया। कुछ समय बाद हाईवे को खोला गया।