पुलिसकर्मी नाराज, राजनाथ को नहीं दी सलामी...

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (10:15 IST)
जोधपुर। जोधपुर दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सोमवार को पुलिसकर्मियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। हर महीने हो रही वेतन कटौती से नाराज पुलिसकर्मियों ने राजनाथ को सलामी देने से इनकार कर दिया। 
 
दरअसल, राजनाथ को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने के लिए 8 जवानों को जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर वे सभी छुट्टी पर चले गए। बाद में दूसरी टीम भेजकर गृहमंत्री को सलामी दिलवाई गई।
 
इससे पहले जोधपुर दौरे पर आए एडीजी एमएल लाठर को भी जवानों ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने से मना कर दिया था। जिसके बाद तत्काल दूसरी टीम बुलाई गई और एडीजी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि इन पुलिस जवानों ने सामूहिक अवकाश के लिए अर्जी दी थी। लेकिन, अधिकारियों ने इसे नामंजूर कर दिया। इससे नाराज होकर कई जगह जवान गैरहाजिर हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी