इस बार सरकार ने यह राशि एक महीने पहले ही जारी कर दी है। दरअसल, एसडीआरएफ की पहली किस्त वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जून के महीने में जारी की जाती है। वित्त मंत्रालय ने इस बार यह राशि जारी करते समय कुछ नियमों में भी ढील दी है।
यह भी कहा कि गृह मंत्रालय की सिफारिश पर 8873.6 करोड़ रुपए की राशि राज्यों को जारी की गई है। आम तौर पर एसडीआरएफ की पहली किस्त वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जून के महीने में जारी की जाती है। इस बार कोरोना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को प्रदान की गई राशि के उपयोग के प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना जारी की गई है।