जानकारी के मुताबिक इस अवधि में 7 हजार 325 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। फिलहाल राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 76 हजार 786 है। केरल में अब तक 48,64,506 लोग इस महामारी से रिकवर हो चुके हैं, जबकि 32 हजार 49 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 809 नए केस, 10 की मौत : महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आए, जो कि दो मई, 2020 के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं 10 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या 66,11,887 और मृतकों की संख्या 1,40,226 हो गई। राज्य में दो मई, 2020 को संक्रमण के 790 मामले सामने आए थे। रविवार को राज्य में संक्रमण के 1,172 नए मामले सामने आए थे और 20 मरीजों की मौत हो गई थी।
ताजा बुलेटिन के अनुसार अब 4,142 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,670 हो गई। वहीं अब तक 20,48,151 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 14,377 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले में 51 मामले सामने आए हैं। चित्तूर में 33, गुंटूर में 26 और कृष्णा से 21 मामले सामने आए हैं।