सावधान! हवा में 2 घंटे से ज्यादा समय तक रह सकता है Coronavirus

बुधवार, 6 जनवरी 2021 (12:31 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन के खतरे के बीच अब एक और डराने वाले खबर सामने आई है। ताजा अध्ययन के मुताबिक कोरोना का वायरस 2 घंटे से ज्यादा समय तक हवा में सक्रिय रह सकता है। 
 
स्टडी के मुताबिक अस्पतालों के कोविड-19 वॉर्ड्स में मौजूद हवा में वायरस के सैंपल मिले हैं। इस अध्ययन में दावा किया गया है कि हवा में रहने वाले वायरस के ये कण 2 घंटे से ज्यादा समय तक रह सकते हैं। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि बगैर लक्षणों वाले (Asymptomatic) मरीजों के मामले में खतरा कुछ कम है।
सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी (CCMB) और सीएसआईआर (CSIR) की स्टडी में खुलासा हुआ है कि आम वार्डों के मुकाबले कोविड वार्ड की हवा में कोरोना वायरस के कण मौजूद होते हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्‍या 1 करोड़ के पार हो चुकी है, जबकि दुनिया में साढ़े 8 करोड़ के पार हो चुका है। दुनिया में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या भी 18 लाख 76 हजार के करीब हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी