दुनिया के 27 देशों में फैला Corona Virus, चीन में 28000 लोग संक्रमण के शिकार, सहमा सूरत का हीरा व्यापार, पड़ेगी 10000 करोड़ की मार
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या करीब 600 हो गई है, जबकि 28,018 लोगों में इस संक्रमण के पाए जाने की पुष्टि हुई है। दुनिया के 27 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। खबरो के अनुसार भारत में भी 29 राज्यों में 2000 हजार से ज्यादा संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं। केरल में 1999 लोगों को गहन निगरानी में रखा गया है, ये लोग चीन और अन्य देशों से लौटे हैं।
कोरोना वायरस की मार सूरत के हीरा उद्योग पर भी पड़ी है। हीरा व्यापारियों के अनुसार चीन और हांगकांग में कोरोना वायरस नकारात्मक प्रभाव डालेंगे। अगले में दो महीनों में हीरा व्यापार को करीब 8,000-10,000 करोड़ रुपए होने की आशंका है।
चीन में 28,018 मामलों की पुष्टि : चीन की सरकारी स्वास्थ्य समिति के मुताबिक पांच फरवरी की मध्यरात्रि तक उसे 31 प्रांतों से जानकारी मिली, जिसके अनुसार कोरोना वायरस के 28,018 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें से 3,859 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।