माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाने के दौरान हादसा हो गया। दरअसल, काफिले की एक गाड़ी से एक गाय टकरा गई। जिसमें गाय की मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ उस वक्त अतीक का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से होकर गुजर रहा था।
बताया जा रहा है कि अतीक का काफिला तेजी से गुजर रहा था। इसी बीच गाय सड़क पर आ गई। काफिले की बैन से टकराने के बाद गाय दूर तक घिसटती हुई चली गई। हालांकि पूरे काफिले को थोड़ी देर के लिए रोका गया। बाद में काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
बता दें कि चार साल बाद अतीक अहमद यूपी पहुंचा है। गुजरात के साबरमती से अतीक को ला रही टीम झांसी पहुंच गई है। झांसी के रिजर्व पुलिसलाइन में थोड़ी देर के लिए काफिले को रोका गया है। यहां से फिर प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। अतीक को 6 गाड़ियों से सड़क मार्ग से प्रयागराज आने में करीब 36 से 40 घंटे लगने की संभावना है। मीडिया खबरों के मुताबिक 1 आईपीएस, 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 डीसीपी और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ करीब 1400 किमी के सड़क सफर से अतीक को यूपी लाया जा रहा है।
Edited by navin rangiyal