फिर चल पड़ी 'अटलजी की बैलगाड़ी', पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते निशाने पर आई मोदी सरकार

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (23:55 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अटलजी इस वीडियो में पेट्रोल मूल्य वृद्धि का अनूठे तरीके से विरोध करते नजर आ रहे हैं।
 
यह वीडियो 1973 का है, जब विरोध स्वरूप अटलजी (तब जनसंघ के नेता) बैलगाड़ी से संसद पहुंच गए। बैलगाड़ी पर उनके साथ कुछ और भी नेता थे, जबकि कुछ नेता साइकिल से पहुंचे थे। 
 
दरअसल, अटलजी की संसद तक की बैलगाड़ी यात्रा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। विपक्ष के नेता इसी वीडियो के आधार पर मोदी सरकार पर पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर निशाना साध रहे हैं।
 
शशि थरूर ने अपनी ‍ट्‍वीट में लिखा- 1973 में जब पेट्रोल की कीमत 7 पैसे बढ़ी तब अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद पहुंच गए थे। थरूर ने यह भी लिखा- लेकिन, आज के दौर में सुरक्षा प्रतिबंधों के चलते ऐसा नहीं किया जा सकता। 
 
बीबीसी के मुताबिक वाजपेयी पेट्रोल की कीमतों में हुई वृद्धि के विरोध में बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे। न्यूयॉर्क टाइम्स के 12 नंवबर, 1973 को प्रकाशित अंक के मुताबिक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को संसद में विरोधी दलों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। 
इस दिन संसद में 6 सप्ताह तक चलने वाले शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी। दरअसल, उस समय मध्य-पूर्व देशों ने भारत को निर्यात होने वाले पेट्रोलियम पदार्थों में कटौती कर दी थी। इसके बाद इंदिरा गांधी की सरकार ने तेल की कीमतों में 80 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी कर दी थी।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में इस समय पेट्रोल के दाम ज्यादातर शहरों में 113 रुपए प्रति लीटर के पार हो चुके हैं। फिर भी सरकार और भाजपा से जुड़े नेता और कार्यकर्ता सरकार का लगातार बचाव ही कर रहे हैं, जबकि जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी