इसी बीच, सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में भर्ती घायल रमीला ने आज बताया, ‘मैं लाइन में खड़ी थी, जबकि मेरी सहेली सुनीता सोलंकी अमान्य किए गए 500 रुपए के नोटों को बदलवाने के लिए बैंक के अंदर गई हुई थीं।’ रमीला ने कहा, ‘अचानक बंदूक से गोली चली और मेरे पैर पर लगी। मेरे पैर से खून बहने लगा और मैं बैंक के प्रवेश द्वारा पर अचेत होकर गिर गई।’ एसएसजी अस्पताल के हड्डी विभाग के प्रमुख डॉक्टर हेमंत माथुर ने बताया कि रमीला की स्थिति अब बेहतर है।