महानगरों, शहरों, छोटे कस्बों और यहां तक की ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अब भुगतान के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, पेटीएम और ई वॉलेट जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन संसद भवन परिसर के सभी आउटलेट पर केवल नकद लेन-देन की ही अनुमति है।
संसद भवन परिसर में स्थित कैंटीन, चाय कॉफी काउंटर, स्मृति चिन्ह बिक्री काउंटरों, डीएमएस और टी बोर्ड के बिक्री काउंटरों पर केवल नगद भुगतान की ही व्यवस्था है। संसद में लगभग 750 सांसद, स्टाफ के कर्मचारी, करीब 200 पत्रकार और बड़ी संख्या में संसद की कार्यवाही देखने के लिए लोग आते हैं।